भारतीय किसान यूनियन रक्षक के प्रयास से किसानों को मिला बकाया भुगतान
गंगनौली शुगर मिल द्वारा गत वर्ष का पूरा भुगतान होने पर जताई खुशी


शहरी चौपाल ब्यूरो
नागल (सहारनपुर)। भारतीय किसान यूनियन रक्षक द्वारा आयोजित बैठक में गंगनौली शुगर मिल की ओर से किसानों के गत वर्ष के बकाया गन्ना भुगतान का पूर्ण भुगतान किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। किसानों ने इसे यूनियन के सतत संघर्ष और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भारतीय किसान यूनियन रक्षक के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों की सफलता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि मिल द्वारा किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया गया, तो यूनियन आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी और किसानों को उनका हक दिलाकर ही दम लेगी।
चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन रक्षक सदैव किसानों के साथ खड़ी रही है और किसानों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने किसान, मजदूर और व्यापारियों से अपील की कि वे यूनियन रक्षक के सदस्य बनकर संगठन को और अधिक मजबूत करें, ताकि किसी भी समस्या का डटकर सामना किया जा सके।
प्रदेश प्रभारी सुनील राणा ने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान की यह लड़ाई किसान यूनियन रक्षक ने जीती है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एकजुटता के बल पर ही किसानों की समस्याओं का समाधान संभव है।
इस अवसर पर बिल्लू त्यागी, सुबे सिंह, सुनील शास्त्री, जितेंद्र चौधरी, दीपक गुप्ता, अमित ओहलान, रविंद्र सैनी, अजीत सैनी, राहुल फौजी, उदित, पप्पू भाई, अनिरुद्ध त्यागी, मुस्तजाब मोती, बलकार सिंह, मोहित चौधरी, अर्जुन सिंह, अनमोल वत्स, शाहनवाज़, नवीन चौधरी, विपिन धीमान, राजवीर, कलीम, विनय, नवीन त्यागी सहित बड़ी संख्या में किसान व यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







