सहारनपुर

रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक, फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजन

किया 59 रोगियों का परीक्षण, दिया उचित परामर्श

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज की संस्था कार्यालय- पर आयोजित मासिक मिलन बैठक में निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजन एवं पुस्तक अभिनव कहानीयां का विमोचन किया गया। शिविर में 59 रोगियों का परीक्षण कर फिजियोथैरेपी चिकित्सा परामर्श दिया। रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यायलय पर आयोजित बैठक व चिकित्सा शिविर में आई ओ एस फिजिकल रिहैब के डॉ. नावेद गौर ने बताया कि पूरा दिन कुर्सी पर बैठने, गलत पोस्चर में सोने, दैनिक दिनचर्या, मांसपेशियों को बहुत ज्यादा खींचने की वजह से स्पाइन और जोड़ों संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। दवाओं से इस दिक्कत को कम तो किया जा सकता है लेकिन हर समय दवा लेना संभव नहीं है। इससे रोगी को दर्द निवारक दवाओं की आदत पड़ सकती है,जो नुकसान दायक होती है।ये थेरेपी वरिष्ठ लोगों के दर्द का उपचार, आंतरिक सुरक्षा एवं शक्ति, बेहतर नींद, मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार में सहायक है। डॉ नावेद ने 59 रोगियों का परीक्षण कर फिजियोथैरेपी चिकित्सा परामर्श दिया। डॉक्टर शीनम एवं डॉ नदीम सहयोगी रहें।महामंत्री एन एस चैहान द्वारा लिखित पुस्तक ष् अभिनव कहानीयां ष्का विमोचन किया गया। चैहान ने अपनी पुस्तक की प्रस्तावना प्रस्तुत की। संस्थापक आर सी शर्मा ने शिविर में आए हुए चिकित्सक का आभार व्यक्त कर सम्मान किया। निःशुल्क चिकित्सा शिवर आयोजन को वरिष्ठ जनों के लिए हितकारी बताया। उन्होंने पुस्तक लेखन के लिए एन एस चैहान का सम्मान किया और कहा कि पुस्तक पठन एवं लेखन बहुत ही ज्ञानवर्धक, महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य है।अध्यक्षता जे पी शर्मा, संचालन आर के धीगड़ा ने किया। इस अवसर पर अजय शर्मा, विजय तलवार, देवेंद्र कुमार, स्वतंत्र भारद्वाज, मूलचंद रांगड़ा, अमरनाथ त्यागी, विजय त्यागी, अरविंद शर्मा, इकबाल अजीम, एच सी राम, जयदेव सिंह,जुगल, राम प्रकाश शर्मा, संजीव छाबड़ा, अजीत राणा, श्रीकृष्ण आर्य, बलजीत जायसवाल, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!