भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेधावियों को समारोह मे किया गया सम्मानित,,,
अध्यापक है युग निर्माता,छात्र है राष्ट्र के भाग्य विधाता


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता विद्यार्थियों को छुटमलपुर के गायत्री शक्ति पीठ मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया! इस मौके पर संबंधित विद्यालयों के सहयोगी स्टॉफ को भी सम्मानित किया गया! छुटमलपुर के बसंत विहार स्थित गायत्री शक्ति पीठ मे आयोजित सम्मान समारोह मे शांति कुंज से आई टोली के प्रमुख राजेश मिश्रा ने बताया की मैकाले की शिक्षा पद्धति से भारत की शिक्षा व्यवस्था मे जो खोट उत्पन्न हुई है उनमे सुधार करने ओर विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति का ज्ञान कराने को शांति कुंज प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित कराई जाती है! उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के आत्म अनुशासन बहुत जरूरी है! उन्होंने आह्वान किया कि सभी बच्चे जीवन लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे ओर व्यक्तित्व ओर चरित्र का निर्माण करें!उन्होंने कहा क़ि सबसे बड़ा काम शिक्षकों को मिला है अध्यापक है युग निर्माता छात्र देश के भाग्य विधाताउन्होंने चेताया कि समय बहुमूल्य है जिसे वापस नहीं लाया जा सकता जीवन का कोई भी क्षण बर्बाद नहीं होना चाहिए! इस दौरान छुटमलपुर के राष्ट्रीय विधापीठ, एसएसएन जूनियर हाइस्कूल, बाल विद्या मंदिर स्कूल, वैदिक शिक्षा निकेतन, सन राइज पब्लिक स्कूल, ए एच पी इंटर कॉलेज छुटमलपुर,
इंदिरा गाँधी इंटर कॉलेज ताल्हापुर,ग्रीन हेवंस इंग्लिश एकेडमी,मदनपुरा, प्राथमिक विद्यालय मांझी पुर,, एम डी इंटर कॉलेज कलसिया, नेहरू इंटर कॉलेज कलदिया के सैंकड़ो बच्चों को विभिन्न वर्गो मे प्रथम द्वितीय एम तृतीय स्थान के पुरस्कार दिए गए! अतिथियो आदित्य राणा, त्रिपालसिँह, नितिन पटेल, शंकर लाल नेताम, मांगेराम शर्मा, अनिल वत्स, प्रमोद शर्मा, मोहित शर्मा,, अरविन्द कुमार आदि ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र दिए गए! इन स्कूलों के शिक्षक व प्रबंधक भी शामिल हुए !
समारोह के आयोजन मे त्रिपाल सिँह, सत्यपाल धीमान, अशोक गुप्ता, नीरज कंबोज, डॉ पी के शर्मा, हर्ष वर्धन, मुकेश, राजीव पराशर, नरेंद्र कुमार, दीपक, संजय,अखिलेश कोशिश एड,शिवकुमार,सोमपाल,श्याम सिंह, सुखपाल, संजय,अनिल वत्स, संदीप रूहेला, अमित बंसल, प्रियंका, बॉबी आदि मौजूद रहे!







