सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, इलाके में मचा कोहराम


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट (सहारनपुर) | शाकंभरी देवी मार्ग पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर के पास उस समय हुआ, जब तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 07 जेड 9278 शाकंभरी देवी की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार जसमोर बस स्टैंड के पास डिग्री कॉलेज के समीप पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए।
हादसे की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार की खिड़कियां तोड़कर चारों घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के माध्यम से उनकी पहचान की। मृतकों में विजय कुमार और मनीष कुमार पुत्रगण नेम सिंह निवासी ग्राम तिडफवा थाना चिलकाना, जितेंद्र पुत्र राम स्वरूप निवासी ग्राम तिवाई थाना गागलहेड़ी तथा सोनू पुत्र रोशन सैनी निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर, सभी जनपद सहारनपुर के निवासी बताए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं संबंधित गांवों में शोक की लहर व्याप्त है और पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है।







