सहारनपुर

वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण लाल मिड्ढा की धर्मपत्नी के निधन पर शोक, गणमान्यजनों ने पहुंचकर बंधाया ढांढस

 

 

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। सहारनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण लाल मिड्ढा की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता कर्नल संजय मिड्ढा की माताजी का मंगलवार को निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की सूचना शहर में फैली, वैसे ही शोक की लहर दौड़ गई। वसंत विहार स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

इस दौरान महापौर डॉ. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, डाक्टर पी डी गर्ग , भाजपा नेता दिनेश सेठी , चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रविंद्र मिगलानी सहित नगर के अनेकभी व्यापारी, समाजसेवी एवं परिचितजन उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और ईश्वर से इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

शोक व्यक्त करने पहुंचे लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुमन मिड्ढा एक सरल, मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं, जिनका सामाजिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान रहा। सभी ने प्रभु से कामना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।

पूरे दिन वसंत विहार स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा, जिससे क्षेत्र का वातावरण गमगीन बना रहा।

मिड्ढा परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि सभा दिनांक 27 दिसंबर, शनिवार को हरी मंदिर, आवास विकास में आयोजित की जाएगी।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!