कलेक्ट्रेट सभागार में वीर बाल दिवस का आयोजन
गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के शौर्य और बलिदान को किया गया नमन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के चार वीर पुत्रों साहिबजादे अजीत सिंह, साहिबजादे जुझार सिंह, साहिबजादे जोरावर सिंह एवं साहिबजादे फतेह सिंह के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में जनपद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की टॉपर बालिकाओं, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं तथा बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्र के प्रति जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा हेल्पलाइन नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त राजकीय बाल गृह (शिशु सदन), फतेहपुर में भी वीर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम अंकुर वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्ष देव स्वामी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित जिला बाल संरक्षण इकाई, हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन, सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्मिक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।







