“ऑपरेशन सवेरा” के तहत नशा तस्करी पर करारा प्रहार
थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे निर्माणाधीन प्लॉट के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुणाल पुत्र बिरजा निवासी राधा बिहार, नुमाइश कैंप, थाना कोतवाली नगर, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना जनकपुरी पर मु0अ0सं0 366/25 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय शर्मा, हेड कांस्टेबल अश्वनी एवं हेड कांस्टेबल बालेन्द्र शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।







