जैनपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग, दो नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जैनपुर में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद हालात उस समय बेकाबू हो गए, जब कुछ युवकों ने पीड़ित के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना के बाद मौके से जमीन पर पड़े खोखे का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात के समय हुई कहासुनी के कुछ ही देर बाद आरोपी उनके घर पहुंचे और जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और घरों में दुबक गए।
सूचना मिलते ही थाना नकुड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।







