थाना मण्डी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध अस्लाह रखने वाले व तस्करी में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सावेज पुत्र हसीन निवासी अब्दुल मजीद कालोनी निकट कोलागढ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को तिकोना पार्क के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मण्डी पर मु0अ0सं0- 566/25 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।







