ऑपरेशन सवेरा के तहत कुतुबशेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एच एन सिंह के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने दिनांक 24 दिसंबर 2025 को रेलवे लाइन की टीन शेड, पम्प नंबर 78 के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ओरंगजेब उर्फ चून पुत्र याकूब निवासी ऊँची मस्जिद ढोली खाल, थाना कुतुबशेर तथा शमशेर उर्फ शेरू पुत्र शेर अली निवासी शेखो वाला मोहल्ला सिराजान, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 24.28 ग्राम स्मैक एवं 16.70 ग्राम स्मैक कट नाजायज बरामद की। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 564/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ओरंगजेब उर्फ चून के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व माल बरामदगी से संबंधित मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भूपेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल मोनू एवं कांस्टेबल कपिल गौड़ शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।







