वी ब्रॉस हॉस्पिटल विवाद में प्रशासनिक सहयोग, चोरी की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं
निदेशक अमित सेन ने संचालन शीघ्र शुरू होने की जताई उम्मीद, जान का खतरा बताया


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित वी ब्रॉस चिकित्सालय के निदेशक अमित सेन ने कहा है कि अस्पताल से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद को सुलझाने में जिला प्रशासन का उन्हें पूरा सहयोग मिला है, लेकिन अस्पताल में हुई चोरी के मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी होते ही शीघ्र ही अस्पताल का संचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को वी ब्रॉस हॉस्पिटल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निदेशक अमित सेन ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से वह आज अस्पताल परिसर में उपस्थित हो सके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अस्पताल से ले जाए गए मृतकों से संबंधित दस्तावेज तथा चिकित्सकीय उपकरण जल्द वापस दिलाए जाएं, ताकि मरीजों को उनके जरूरी कागजात उपलब्ध कराए जा सकें और उपचार व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके।
उन्होंने यह भी मांग की कि यूनियन बैंक में विपिन सागवान द्वारा खोला गया खाता तत्काल निरस्त किया जाए। अमित सेन ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को पूरा वेतन दे दिया गया है, लेकिन आवश्यक फाइलें और दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण अस्पताल संचालन में लगातार बाधाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और स्थानीय लोगों का अस्पताल को भरपूर सहयोग मिला है और उनके लिए रियायती दरों पर उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
निदेशक अमित सेन ने पूर्व संचालकों को लेकर गंभीर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि वह और उनका परिवार भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि भविष्य में उनके परिवार, भाई के परिवार या अस्पताल से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए विपिन सागवान, नवीन सागवान, मस्तराम, राहुल और शशि पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने बताया कि वह बीते दिनों भी अस्पताल के बाहर आम लोगों के बीच मौजूद थे, जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है, लेकिन अब तक न तो कोई मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही संबंधित बैंक खातों को ब्लॉक किया गया है, जबकि सरकारी फंड अभी भी उन खातों में आ रहा है।
निदेशक ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया गया तो वी ब्रॉस हॉस्पिटल का संचालन जल्द ही पुनः शुरू कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।







