राष्ट्रीय संयुक्त अधिवका मंच की कार्यकारिणी का विस्तार, मौ.शाहजमाँ एड बने जिला उपाध्यक्ष


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवका मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें मौ.शाहजमाँ एड को जिला उपाध्यक्ष,मो साकिब एड को जिला सचिव समेत कई को जिम्मेदारी सौंपी गयी। आज दिवानी न्यायलय परिसर स्थित अपने चैम्बर में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट ने कार्यकारिणी की विस्तार करने की घोषणा कर संगठन का विस्तार करते हुए मौ. शाहजमाँ एड को जिला उपाध्यक्ष, मो साकिब एड को जिला सचिव, मो फईम एड को जिला सचिव, अभिषेक अम्बेडकर एड जिला अध्यक्ष युवा विंग, नियाज हुसैन एड जिला उपाध्यक्ष युवा विंग, सागर एड को जिला सचिव युवा विंग, शाजिया एड को जिला उपाध्यक्ष महिला युवा बनाया गया है। अधिवकाओं को सम्बोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एड ने कहा कि संगठन का जल्द ही और विस्तार किया जाऐगा। जमाल साबरी एडवोकेट ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उसको हल कराने का काम किया जायेगा चैम्बर निर्माण का मुद्दा, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व अनेक मुद्दो के लेकर काम किया जायेगा तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करने वालो को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच सदैव अधिवक्ताओं के लिए कार्य कर रहा है तथा अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं को दूर कराने का काम करता है। पूरे भारत में एवं पूरे प्रदेश में संगठन कार्य कर रहा है। नव नियुक्त पदाधिकारियों से आशा करते हैं कि अधिवक्ताआंे के हितों के लिए कार्य कर संगठन को आगे बढ़ाने को काम करेंगे। कार्यक्रम में राव शमीम एड, अब्दुल रहमान एड., राव खालिद एड, शाकिर एड, एड विकास मौर्य, एड रमन लाम्बा, एड गरिमा राणा, एड. अंकिता, एड पूजा व काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।







