शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध जनपद-व्यापी सघन अभियान, पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध मंगलवार को सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने शराब के ठेकों तथा उनके आसपास स्थित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और ठेलों पर विशेष निगरानी रखी। वाहन चालकों की सघन जांच की गई और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई, ताकि किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन चलाने की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे में वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन-सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, सुरक्षित रहें और सुरक्षित अपने घर पहुंचें, क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा होता है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान जनहित में आगे भी निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।






