कुरुक्षेत्र हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों से मिलीं पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, सांत्वना देते हुए छलके आंसू


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से जान गंवाने वाले ग्राम शेखपुरा के पांच मजदूरों के परिजनों से सांत्वना व्यक्त करने पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर गांव शेखपुरा पहुंचीं। इस दौरान जब उन्होंने शोक संतप्त परिजनों का दुख देखा तो स्वयं भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र में रात्रि के समय बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे ग्राम शेखपुरा निवासी नूर और सोनू (सगे भाई), रोशन और मदनपाल (जीजा-साले) तथा एक अन्य रामकुमार की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने मृतकों नूर, सोनू, मदनपाल और रोशन के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हरियाणा सरकार में मंत्री से बातचीत कर हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।







