हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सोफिया गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व
छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मोहा सबका मन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को रंग-बिरंगी सजावट, क्रिसमस ट्री, सितारों , क्रिसमस सिम्बलों और रोशनी से सजाया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा, क्रिसमस कैरल गीत, नृत्य, लघु नाटिका और भाषण के माध्यम से प्रेम, शान्ति, ईमानदारी, आशा और असहायों की सहायता करने का संदेश दिया। अध्यापक गण व छात्राओं ने अपने क्रिसमस गिफ्ट को उपहार देकर उनके जीवन को खुशियों से भरने और निरोगी स्वास्थ्य की प्रार्थना की। जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया । सभी का जीवन खुशियों से भर जाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्या, सिस्टर मेबल ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम, करुणा, भाईचारे की भावना, माफ करना और सेवा भावना का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह समारोह सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा। कार्यक्रम का समापन सिस्टर मेबल के आशीष वचनों के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी सिस्टर्स ,समस्त सोफिया स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।







