नेशनल ब्लाइंड एन्ड पैरा जूडो चैंपियनशिप 2025 में जनपद के दृष्टिबाधित बच्चे चमके
चार स्वर्ण व एक कांस्य किया हासिल, सर्वश्रेष्ठ जूडोका का खिताब किया अपने नाम जनपद आगमन पर सभी खिलाड़ियों का किया सम्मान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में 19-22दिसंबर तक आयोजित नेशनल ब्लाइंड एन्ड पैरा जूडो चैंपियनशिप 2025 में सहारनपुर के भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के 8 बालक एवं एक बालिका ने प्रतिभाग किया था जिसमें 4 स्वर्ण पदक, बेस्ट जुडोका एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर आयु वर्ग में सुजीत ने ना केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि अपने आयु वर्ग में बेस्ट जुडोका अवार्ड भी अर्जित किया। वहीं वैभव धीमान ने यूथ आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, लवकुश ने जूनियर आयु वर्ग में स्वर्ण तथा सीनियर आयु वर्ग में कांस्य पदक और गुलशन ने सीनियर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर का परचम लहराया। टीम के मैनेजर व प्रशिक्षक अमन झा एवं अर्णव गुप्ता रहे। दीपक गुप्ता ने बताया कि यह उपलब्धि भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के समस्त प्रबंध तंत्र एवं सहयोगियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। विशेष रूप से अध्यक्ष विक्रम चावला, सचिव डॉ अनुपम मालिक, श्यामलाल अनेजा, अशोक अनेजा, प्रशासक जयश्री, प्रिंसिपल विनीता, वार्डन त्रिवेदी आदि टीम का रेलवे स्टेशन पहुँचने पर विक्रम चावला, राजेंद्र सेठी, अशोक अनेजा फूलमाला और मिष्ठान से सभी का भव्य स्वागत किया गया और सभी खेल प्रेमियों ने स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।







