मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 22 जोड़ों का हुआ विवाह


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को जनपद में 22 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम राजकीय आईटीआई मैदान, दिल्ली रोड सहारनपुर में आयोजित हुआ, जिसमें 18 हिंदू एवं 4 मुस्लिम जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की।
विवाह समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी मनीष बंसल के कुशल निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के नवीन शासनादेश के अनुरूप ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से चयनित जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
योजना के अंतर्गत प्रति जोड़े पर कुल एक लाख रुपये की धनराशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से 60 हजार रुपये कन्या के खाते में सीधे अंतरित किए जाएंगे। वहीं विवाह संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, पगड़ी, बिछिया, चांदी के पायल व बर्तन आदि के लिए 25 हजार रुपये तथा आयोजन व्यवस्था पर 15 हजार रुपये खर्च किए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सरसावा ताहिर हसन, मनरेगा लोकपाल राकेश चौधरी, जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट सुनील चौटाला, गन्ना सोसाइटी के निदेशक पोपिन चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।







