विद्युत से सुरक्षा मॉडल ने विज्ञान प्रदर्शनी में पाया पहला स्थान


शहरी चौपाल ब्यूरो
चिलकाना। सुल्तानपुर स्थित नव जनोदय इंटर कॉलेज में सोमवार को विज्ञान एवं गृह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ तिलकराम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर वंदना पुंडीर, एकता जन सेवा समिति के संरक्षक बालकृष्ण शर्मा, प्रधानाचार्य श्याम कुमार सैनी, प्रेरणा चौधरी, डॉ. प्रतिभा रानी एवं राहुल चौहान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देती हैं।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विकसित भारत-2047, कचरे से विद्युत उत्पादन, विद्युत से सुरक्षा, जल संचयन, जादुई फव्वारा, एस-400 मिसाइल जैसे अनेक विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।
विज्ञान वर्ग में छात्र मोहम्मद जैद, जसवंत, आस मोहम्मद, निशांत एवं अर्पित द्वारा प्रस्तुत विद्युत से सुरक्षा मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मॉडल के माध्यम से विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिरने की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों को प्रभावी ढंग से समझाया गया। कचरे से विद्युत उत्पादन मॉडल के लिए नैंसी, प्राप्ति, रिधि एवं अपेक्षा को द्वितीय स्थान मिला, जबकि वर्षा जल संचयन मॉडल के लिए आशु, वंशिका, पायल एवं खुशी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
गृह विज्ञान वर्ग में प्रकृति का बचाव मॉडल के लिए बुशरा, अनुराधा, शिफा एवं हर्षी को प्रथम, जबकि घर की व्यवस्था मॉडल के लिए अलकिया, आयशा, साबरा एवं जैनब को द्वितीय स्थान मिला। पुस्तक कला वर्ग में जादुई फव्वारा मॉडल के लिए सलमान, समर, अंशुल एवं वंशपाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जूनियर वर्ग में कचरे से बिजली उत्पादन मॉडल प्रस्तुत करने वाली शगुन, आरती, अनुष्का एवं जिया की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील सैनी, सोनू धीमान, धीरज सिंह, बिजेंद्र सिंह, राज किरण, नलनीश, मनोज सैनी, मोहित सैनी, सवित सहित विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।







