जिला उद्योग बंधु की बैठक में लंबित निवेश प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में सोमवार को जिला उद्योग बंधु की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग सचिन जैन द्वारा किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कामधेनु उद्योग नगर में नाली निर्माण, पंजाबी ढाबे से राजवाहे तक नाला निर्माण, ग्रीन लैंड कॉम्प्लेक्स में सड़क व नाली निर्माण, दूधली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क-नाली निर्माण सहित अन्य प्रस्तावों को आगामी 15वें वित्त आयोग की बैठक में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में बोर्ड फंड से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने को कहा गया।
जिला पंचायत से जुड़े प्रकरणों में शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। नवादा रोड मुख्य मार्ग पर काजीपुरा के आगे जल निकासी की समस्या को लेकर आईआईए के अनुरोध पर नगर निगम, जलकल विभाग एवं आईआईए पदाधिकारियों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कराने के आदेश भी दिए गए।
ग्रीन लैंड इंडस्ट्रियल एरिया, देहरादून रोड स्थित हॉरिजन रिक्लेम (इंडिया) प्रा. लि. एवं के.डी. सन्स तक जल निकासी की व्यवस्था को लेकर नगर निगम को निरीक्षण कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग ने बैठक में अवगत कराया कि दिल्ली रोड पर चुनेहटी रेलवे फाटक से पहले मानकमऊ/गंगोह की ओर जाने वाले मिनी बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं एनएचएआई को चुनेहटी रेलवे फाटक, सरसावा टोल टैक्स से 10 किलोमीटर आगे नकुड़ कट, देहरादून फोरलेन हाईवे के टोल प्लाजा के आगे गागलहेड़ी कट सहित विभिन्न स्थानों पर सांकेतिक एवं रिफ्लेक्टर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन प्लेज औद्योगिक पार्क के कार्य में तेजी लाने तथा ओडीओपी योजना के अंतर्गत निर्मित सीएफसी को 31 दिसंबर 2025 तक प्रारंभ कराने के निर्देश भी संबंधित निदेशकों को दिए।
बैठक में मनीष बंसल जिलाधिकारी, सचिन जैन उपायुक्त उद्योग, बनवारी लाल उपायुक्त उद्योग, चन्द्रवीर एएमए जिला पंचायत, अविनाश कुमार ईई विद्युत, बृजेश चौधरी एआईजी स्टाम्प, हेमंत कुमार पंकज सहायक आयुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं आईआईए से गौरव चोपड़ा, सीएसआई से रविंद्र मिगलानी, हौजरी एसोसिएशन से मनजीत अरोड़ा तथा लघु उद्योग भारती से अजय शर्मा सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।







