सहारनपुर

सदर बाजार क्षेत्र में चलते ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह स्टार पेपर मिल से आगे टपरी रोड पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबाला रोड फायर स्टेशन एवं फायर स्टेशन सरसावा से एक-एक फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किया।

मौके पर पहुंची फायर टीम ने पाया कि ट्रक संख्या यूपी 11 डीटी 0396 एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गया था, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में हैंडीक्राफ्ट से संबंधित लकड़ी का सामान भरा हुआ था, जिसके चलते आग तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई थी।

फायर कर्मियों ने तुरंत होज लाइन फैलाकर पंपिंग शुरू की तथा फायर हुक और फावड़ों की मदद से लकड़ियों को अलग-अलग कर आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया गया कि उक्त ट्रक थाना मंडी क्षेत्र स्थित कमल ट्रांसपोर्ट से माल लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर जा रहा था। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

फायर ब्रिगेड की तत्परता और सूझबूझ से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कुछ समय के लिए रहा, लेकिन हालात सामान्य हो गए।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!