सहारनपुर

नवचेनता 2.0 एक्सपो का आज सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन

एक की छ त के नीचे भवन निर्माण की सामग्री के सम्बध लोगोंने ली जानकारी स्व. आर्किटेक्ट व इंजीनियरों के परिजनों को किया सम्मानित

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। सहारनपुर आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर एशोशियन नवचेतना 2.0 एक्सपो के दूसरे दिन बिल्डर्स उद्यमी एवं व्यापारियों ने भवन निर्माण सहित अन्य सजावटी सामान के स्टालों का अवलोकन किया और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। एक ही छत के नीचे सभी तरह की स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर स्व.आर्किटेक्ट, इंजीनियर व न क्षानवीन के परिजनों एवं अच्छा स्टाल के प्रदर्षन करने वाले तथा ठेकेदारों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंबाला रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित नवचेतना 2.0 एक्सपो के दूसरे दिन के सत्र का योग गुरु पदम श्री भारत भूषण एवं मेयर डॉक्टर अजय सिंह, अध्यक्ष अमरनाथ, पंकज गुप्ता, सुनील चंद्र केला, मनमीत बजाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग गुरु पद्म श्री भारत भूषण ने कहा कि आर्किटेक्ट में इंजीनियर सृष्टि के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी है जो अपनी परिकल्पना के माध्यम से हमें सुंदर टिकाऊ मजबूत भवन देती हैं उन्होंने कहा कि आज उनके नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है और समाज को जोड़ने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने स्व. आर्किटेक्ट की स्मृति में किए गए सम्मान की सराहाना की। मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि देश के विकास में जो अपना योगदान दे रहे हैं वह आर्किटेक्ट और इंजीनियर है क्योंकि स्टील रेत आदि से मंदिर का निर्माण तो किया जा सकता है, लेकिन उनकी परिकल्पना को सृजन का कार्य यही लोग करते हैं और यह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च का निर्माण कर आपसी एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं जो विकास की हम दूरी है। संस्था अध्यक्ष अमरनाथ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर कि स्मृति में उनके परिजनों को सम्मानित कर भविष्य में उनके नाम से अवार्ड घोषित कर जनपद के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा यह अच्छा आयोजन किया है और वास्तव में एक सार्थक पहन है। इस अक्सर पर स्व.आर्किटेक्ट ओमनारायण वर्मा, भूपेन्द्र मित्तल, बी एस बजाज, राकेश मोहन गुप्ता, नवीन वर्मा, इंजीनियर एस. एस. गर्ग, नवशानीक्श नफीस पीरजादा की स्मृति में परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को लेने वाले आशीष पांचाल, विभोर जैन, अंकित प्रजापति, आशीष कश्यप, प्रज्ञीत अग्रवाल, अंकित, कुणाल, सृष्टि चावला, शैली, प्रणव मलिक, अध्ययन कुमार, तारीख को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा निर्माण में भूमिका निभाने वाले अमरजीत सिंह, दिव्या धवन, जसमीत आर्किटेक्ट यूसी गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा सहयोगी संस्था कोषाध्यक्ष विक्रांत पुंडीर, विश्वजीत पुंडीर, नीरज मिढ्डा, राजू सेठिया, कार्यक्रम संचालन कर रहे संदीप शर्मा को भी सम्मानित किया गया। समापन पर संस्था अध्यक्ष अमरनाथ व सचिव पंकज गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आज विशेष रूप से आईआईए के चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा रामजी सुनेजा सुषमा बजाज कुलदीप धमीजा राजपाल सिंह कमलेश अशोक गांधी सुरेंद्र मोहन कला कम कलम आर आर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विक्रांत पुंडीर, उपाध्यक्ष सुनील चंद, कला अनीस, सहायक सचिव जितेंद्र, संयुक्त सचिव संदीप चैधरी, ऑडिटर विवेक आरोन, कोऑर्डिनेटर मनमीत बजाज, अशोक भारद्वाज, गिरीश कुमार वर्मा, उपकोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, एग्जीक्यूटिव मेंबर विकास मित्तल, सचिन अग्रवाल, नितिन कपिल, सौरव गर्ग, राजन कुमार, सलमान पीर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं व्रिकांत पुंडीर ने संचालन किया।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!