पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाश किए गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध चाकू व 3 हजार रूपए की नगदी बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी व तीन अवैध चाकू बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार विगत एक नवम्बर को वादिया मनीष पत्नी अंकुर निवासी बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने धोखे से उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से 40 हजार रूपए की नगदी निकाल ली है। पुलिस ने धारा-318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों टीनू पुत्र चंद्रबाॅस, सुमित पुत्र मित्रपाल व संजय पुत्र अमरसिंह निवासीगण निकट रविदास मंदिर ग्राम चंदपुर थाना बड़गांव को मंडी समिति में कूड़ाघर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 नाजायज चाकू व 3 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम तीनों ने कस्बा गागलहेड़ी में भगवानपुर तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला से उसके एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड को चालाकी से बदलकर उसका एटीएम पिटन याद कराकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया था तथा उस एटीएम कार्ड से 40 हजार रूपए की निकाल लिए थे। बरामद नगदी उसी लूट की है। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के आरोपी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में क्रमशः तीन, पांच व सात मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया
।






