सहारनपुर

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चोर घायल गिरफ्तार

मंदिर चोरी का घंटा, नकदी, तमंचा व बाइक बरामद, एक बदमाश फरार

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के बाद चोरी व हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया घंटा, 5 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 दिसंबर की रात थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम बिजोपुरा से चिलकाना की ओर जाने वाली नहर पटरी रोड पर बालपुर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिजोपुरा की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और फरार होने लगे।

पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर तेज रफ्तार के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाश खेतों की ओर भागने लगे और पुनः फायरिंग की। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे बदमाश की तलाश में क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग जारी है।

गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सलीम उर्फ सगीर पुत्र शकूर निवासी ग्राम पठलोकर, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, मंदिर से चोरी किया गया एक घंटा तथा 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार सलीम उर्फ सगीर थाना बेहट का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध कोतवाली देहात सहित विभिन्न थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ नई धाराओं में भी मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ गांवों व जंगलों में स्थित मंदिरों से घंटा, इन्वर्टर और बैटरी चोरी करता था। बरामद घंटा सकलापुरी मंदिर से चोरी किया गया था, जबकि अन्य सामान बेचकर प्राप्त धनराशि में से शेष 5 हजार रुपये उसके पास से बरामद हुए।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह, उपनिरीक्षक भीम प्रकाश, उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा सहित थाना कोतवाली देहात पुलिस के अन्य कर्मी शामिल रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!