स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव व अग्निकांड से निपटने की मॉक ड्रिल आयोजित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। स्थानीय स्टार पेपर मिल, सहारनपुर में ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान के अंतर्गत क्लोरीन गैस रिसाव एवं फायर नियंत्रण से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल दिनांक 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) आई.जे. सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य मिल परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं आसपास निवास करने वाले लोगों की संभावित जान-माल की हानि को रोकना तथा आपात स्थिति में प्रशासन से त्वरित सहायता सुनिश्चित करना था। अभ्यास के दौरान यह दर्शाया गया कि क्लोरीन गैस रिसाव जैसी गंभीर स्थिति में मिल के अधिकारी और श्रमिक किस प्रकार तत्परता एवं समन्वय के साथ स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं।
इस मॉक ड्रिल में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक, कर्मचारी, अग्निशमन अधिकारी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन विभागीय अधिकारी तथा मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस सहित पूरी मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहे और सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।
अभ्यास के समापन पर मुख्य महाप्रबंधक आई.जे. सिंह ने मॉक ड्रिल को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करते हैं और किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने में सहायक सिद्ध होते हैं।







