जिला जज, डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार, जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शनिवार को जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और बंदियों से संवाद कर उनके हाल-चाल की जानकारी प्राप्त की।
जनपद न्यायाधीश ने बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक अथवा कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह निसंकोच अवगत कराए। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ बंदी उठा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला जज, डीएम एवं एसएसपी ने जेल चिकित्सालय, मैस तथा बैरकों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को बंदियों की मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उपायुक्त उद्योग सचिन जैन, जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।







