हिंदू रक्षा दल ने चमारी खेड़ा टोल पर किया हनुमान चालीसा
हिंदू रक्षा दल भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर को समर्थन में जा रहे थे खेड़ा अफगान l


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर । भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर से मिलने खेडा अफगान जा रहे हिन्दू रक्षक दल के नेताओं को पुलिस ने देहरादून हाइवे स्थित सैयद माजरा टोल प्लाजा पर रोक लिया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के अपना विरोध जताया। नाराज कार्यकर्ताओं ने टोल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित शर्मा,महंत
अनुपनानंद गिरी, श्रद्धा राजपूत,संध्या राजपूत, सागर शिवओम महाराज की अगुवाई में अपने काफिले के साथ खेड़ा अफगान में भाजपा नेत्री के सर्मथन में जा रहे थे। जैसे ही वह देहरादून हाइवे पर सैयद माजरा टोल प्लाजा पर पहुँचे तो पहले ही तैनात पुलिसबल ने उन्हें रोक लिया और वापिस जाने की बात कही। काफिले को रोके जाने से नाराज दल के कार्यकर्ता हाइवे पर नारेबाजी करने लगे। उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि हिंदू विरोधी मानसिकता के लोगों के विरुद्ध यदि कार्रवाई नहीं की गई तो इसके विरुद्ध में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कमल गुर्जर के साथ खड़े हैं। मोके पर पहुँचे एसपी देहात सागर जैन एवं सीओ सदर प्रिया यादव ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया। किंतु कार्यकर्ता खेड़ा अफगान जाने की बात पर अडिग रहे। काफी जद्दोजहद के बाद कार्यकर्ताओं को वपिस लौटने के लिए मनाया जा सका। इस दौरान
- गौ रक्षा दल छुटमलपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित, दुष्यंत सैनी, तुषार सैनी,नगर मंत्रीआलोक सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी सैनी, अंशुल राणा, दीपक धीमान नगर संयोजक, लवी कश्यप,गगन वर्मा,दीक्षांत चौहान आदि मौजूद रहे।







