फॉर्म-6 में आधार को लेकर असमंजस, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने उठाए सवाल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी द्वारा नए मतदाताओं के पंजीकरण से जुड़े फॉर्म-6 में जन्म तिथि प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड की मान्यता को लेकर जिला प्रशासन से स्पष्टता की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होंने 10 दिसंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक जानकारी मांगी थी।
मनीष त्यागी ने बताया कि फॉर्म-6 में जन्म तिथि प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड का स्पष्ट कॉलम दिया गया है, लेकिन 17 दिसंबर को कलेक्टर नवीन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जब उन्होंने जिलाधिकारी मनीष बंसल से आधार कार्ड को जन्म तिथि का प्रमाण मानने को लेकर प्रश्न किया, तो जिलाधिकारी ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार आधार कार्ड को जन्म तिथि का वैध दस्तावेज नहीं मानती है।
इस पर मनीष त्यागी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड मान्य है और उसी के अनुपालन में केंद्रीय चुनाव आयोग ने फॉर्म-6 में आधार कार्ड का कॉलम शामिल किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में जनता केंद्रीय चुनाव आयोग की बात माने या राज्य सरकार की।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनके पत्र के जवाब में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखित रूप से भेजे गए पत्र में आधार कार्ड को जन्म तिथि प्रमाणित करने वाला दस्तावेज बताया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जिला निर्वाचन कार्यालय का जवाब आधार को मान्यता देता है, दूसरी ओर फॉर्म-6 में भी आधार की मांग की जा रही है, जबकि जिलाधिकारी स्वयं इसे मानने से इंकार कर रहे हैं। इससे आम जनता और नए मतदाताओं में भारी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
मनीष त्यागी ने कहा कि इस असमंजस को दूर करना जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि जिलाधिकारी आधार कार्ड की मान्यता को लेकर स्थिति स्पष्ट करें और इस संबंध में एक वीडियो संदेश जारी कर जनता को स्पष्ट जानकारी दें, ताकि नए मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।







