कोडिन कफ सिरप कांड: अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, 36 जिलों में 118 से ज्यादा FIR का दावा


शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ । कोडिन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में कई अहम तथ्य सरकार जानबूझकर छिपा रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के 36 जिलों में अब तक 118 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उत्तर प्रदेश में लंबे समय से कफ सिरप का काला कारोबार फल-फूल रहा था।
अखिलेश यादव ने फोटो विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी के साथ खड़ी तस्वीरों के आधार पर उसे माफिया कहा जा रहा है, तो फिर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी कई लोगों की तस्वीरें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी भी तस्वीर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ है, इसे क्या मजबूरी कहा जाएगा, यह जनता समझती है।”
“जब खुद फंस जाओ, तो दूसरों पर इल्जाम लगाओ”
प्रेसवार्ता से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शायराना अंदाज में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा—
“जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ,
ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।”
उन्होंने मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा—
“फुल दो हॉफ हैं, यूं तो आपस में खिलाफ हैं,
कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं।”
अखिलेश यादव ने कहा कि नशाखोरी और अवैध कफ सिरप के कारोबार की निष्पक्ष जांच के लिए एसटीएफ के साथ-साथ एक अलग जीटीएफ (ग्लोबल टास्क फोर्स) भी बना दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध और जहरीली कफ सिरप की जांच कर रही एसटीएफ भी कारोबारियों से मिली हुई है, यही कारण है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
सपा प्रमुख ने कहा कि जनता सब समझ रही है और भाजपा नेताओं के चेहरों पर दिख रही बेचैनी इस बात का संकेत है कि कोडिन कफ सिरप की सच्चाई उन्हें खुद भी मालूम है।







