कोडिन कफ सिरप कांड पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सपा पर तीखा हमला, बोले— दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा


शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोडिन कफ सिरप कांड को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस कांड के पीछे जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बचाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहकर भी किसी को नहीं बचा सकते।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी और माफिया एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि कोडिन कफ सिरप के मामले में पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है और जांच के दायरे में आए हर दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हार के बाद लौटने से उनके मानसिक संतुलन पर असर पड़ा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव रोजाना विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर नए-नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और नए मुद्दे खड़े कर रहे हैं, लेकिन SIR एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
केशव मौर्य ने कहा कि SIR के लिए चुनाव आयोग धन्यवाद का पात्र है। भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर मेहनत कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की कमी है और उनके साथ सिर्फ गुंडे, अपराधी और माफिया हैं।
डिप्टी सीएम के इस बयान से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है और कोडिन कफ सिरप कांड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।







