सहारनपुर

जनता रोड वाल्मिकी कालोनी होगी रेगुलराइज, निगम कार्यकारणी का फैसला

शहरी चौपाल ब्यूरो 
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम कार्यकारणी ने जनता रोड वाल्मिकी कालोनी को रेगुलराइज कर उस पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव लंबी चर्चा के बाद पारित किया। जबकि बाबा लालदास रोड स्थित म्युनिसपिल कॉलोनी, कलसिया रोड वाल्मिकी कॉलोनी तथा गढ़ी मलूक व शहर में निर्मित निगम की दुकानों के सिकमी किरायेदारों के सम्बंध में पुनरावलोकन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अनेक विषयों पर चर्चा अधूरी रहने के कारण महापौर द्वारा बैठक कल शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गयी। कल शाम चार बजे महापौर कार्यालय में ही कार्यकारणी बैठक पुनः शुरु करते हुए बाकि रह गए विषयों पर चर्चा करायी जायेगी।
आज शाम महापौर कार्यालय में महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारणी की बैठक शुरु हुई। बैठक में प्रस्ताव संख्या 60 के माध्यम से ऐसे करदाताओं की सम्पत्ति व भवन की बिक्री और नीलामी करने की बात कही गयी थी जिनका निगम द्वारा भेजे गए नोटिस का समय समाप्त हो गया है। इस पर पार्षद अभिषेक अरोड़ा, मंसूर बदर, दिग्विजय चौहान, उपसभापति मयंक गर्ग ने अपने-अपने सुझाव दिए और ऐसे भवनों का विवरण उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कौन-कौन डिफाल्टर है उसकी एक डिटेल बनाकर विधिक राय ले लें और ऐसे भवनों का विवरण कार्यकारणी को उपलब्ध कराएं, ताकि उस पर आगे चर्चा करायी जा सके।
बैठक में बेहट रोड स्थित कुष्ठ आश्रम वाली भूमि पर निर्मित दुकाने, श्री रामलीला कमेटी द्वारा बेहट बस स्टैण्ड वाली भूमि में निर्मित दुकाने, नुमाईश कैंप में प्रथम तल पर निर्मित दुकाने, रेलवे रोड पर प्रथम तल पर निर्मित दुकाने तथा बाबा लाल दास रोड स्थित म्युनिसपिल कॉलोनी में स्वरुप बदलने एवं प्रथम तल पर निर्मित आवास के किराये और प्रीमियम के प्रस्ताव पर अनुज जैन, ज्योति अग्रवाल, संजय सैनी, राजेंद्र कोहली, आरती, फजलुर्रहमान, सुलेख चंद, शबाना प्रवीण आदि सभी पार्षदों ने विस्तार से चर्चा की। तय किया गया कि नगरायुक्त एक प्रशासनिक कमेटी का गठन करेंगे। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिया जायेगा।
कलसिया रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाली कॉलोनी, ‘कलसिया रोड वाल्मिकी कॉलोनी’ का नाम बदलकर ‘मातादीन वाल्मिकी कॉलोनी’ रखने तथा निर्माण कार्यो सम्बंधी दो प्रस्ताव, बेहट बस स्टैण्ड वाली निगम की भूमि का किराया ढाई लाख रुपये करने तथा मेला गुघाल का आयोजन प्रत्येक वर्ष महाड़ी मेला सहित 20 दिन रखने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। नगर निगम द्वारा ईईएसएल से समाप्त किये गए अनुबंध सम्बंधी प्रस्ताव पर भी कार्यकारणी ने अपनी मुहर लगायी। सेठगंगाप्रसाद सभागार में समाजहित के कार्यो के लिए पार्षदों द्वारा आयोजन किये जाने पर सभागार शुल्क में 75 प्रतिशत छूट की मांग भी पार्षदों द्वारा की गयी।
बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव व बिकास धर दुबे, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश कुमार व एमएनएलपी सच्चिदानंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। संचालन सदन प्रभारी जेपी यादव ने किया।
————————–

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!