नगर निगम कार्यकारिणी का एजेंडा पारित, पार्षद मंसूर बदर के प्रस्तावों पर हुई विस्तृत बहस
कंबल वितरण, अलाव, जन्म-मृत्यु काउंटर व विकास कार्यों को लेकर मेयर व नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक में विभिन्न जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया।
पार्षद मंसूर बदर ने मेयर और नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पत्रों का संज्ञान लेते हुए जन्म एवं मृत्यु विभाग का अलग काउंटर खुलवाया गया, जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर सीमा में गरीब, मजदूर और निराश्रित लोगों को पार्षदों के माध्यम से कंबल वितरित कराने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
बठक में पुल कंबोह पर सड़क के दोनों ओर बने नालों पर स्लैब की जगह फोल्डिंग पत्थर लगवाने, नगर सीमा में अलाव के लिए निर्माण विभाग द्वारा पिछले तीन वर्षों में दर पर किए गए कार्यों की सूची उपलब्ध कराने जैसे प्रस्तावों पर भी बहस हुई। इसके साथ ही सराय शाहजी और सराय हिसामुद्दीन की विभिन्न गलियों में सीवर व्यवस्था से जुड़े कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।
पार्षद मंसूर बदर ने सदन को अवगत कराया कि आनंद नगर मार्ग और इस्लामिया स्कूल मार्ग, जिन्हें स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाया गया था, वे कई स्थानों से टूट चुके हैं और इन्हें अविलंब दुरुस्त कराया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने गृहकर एवं जलकर से संबंधित रजिस्टरों के रखरखाव तथा शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने का मुद्दा भी उठाया।
इस पर मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरि ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा और जनहित के मामलों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।







