जन्म प्रमाण पत्र को लेकर अफरा-तफरी पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने उठाए सवाल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिला चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष त्यागी ने जन प्रमाण पत्र से जुड़ी अव्यवस्थाओं और मतदाताओं को हो रही परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। बैठक में उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष कई अहम प्रश्न रखे और त्वरित समाधान की मांग की।
मनीष त्यागी ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। विशेष रूप से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे उनकी रोज़ की दिहाड़ी का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बैठक के दौरान मनीष त्यागी ने आधार कार्ड की वैधता को लेकर भी सवाल उठाया। इस पर जिला चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया कि फॉर्म-6 में कॉलम होने के बावजूद आधार कार्ड को वैध दस्तावेज नहीं माना जा रहा है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने यह मुद्दा भी उठाया कि ऐसे अनेक मतदाता हैं, जिनके पास वर्ष 2003 से पहले जारी किए गए मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हैं, लेकिन उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक पहचान पत्र स्वयं सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, इसलिए इन्हें भी ऐसे दस्तावेज के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए, जिनके आधार पर मतदाता को भारत का नागरिक माना जाए।
बैठक के अंत में जिला चुनाव अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द ही जनहित से जुड़े इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो आम मतदाताओं की परेशानियां और बढ़ेंगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।







