पेंशनरों की समस्याओं को लेकर कलैक्ट्रेट में पेंशनर दिवस आयोजित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शासन के आदेशों के अनुपालन में आज 17 दिसंबर 2025 को कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने की, जबकि आयोजन मुख्य कोषाधिकारी के समन्वयन में संपन्न हुआ। पेंशनर दिवस में विभिन्न पेंशनर संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पेंशनर संगठनों ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त किया। पेंशनरों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनों में प्रमुख मांग रखी गई कि सभी कार्यालयों में एक पंजिका का रखरखाव किया जाए, जिसमें आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का विवरण अंकित हो। पेंशनर दिवस में मुख्य रूप से बेसिक शिक्षा विभाग एवं सिंचाई विभाग से संबंधित समस्याएं उठाई गईं, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
पेंशनर दिवस में उठी मांगों एवं शिवराज सिंह, एस.के. गर्ग, सुभाष त्यागी, जनेश्वर प्रसाद, इसम सिंह सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के संदर्भ में उपस्थित आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनवरी एवं जुलाई की नोशनल वेतन वृद्धि के आधार पर पेंशन पुनरीक्षण किया जाए तथा समस्त देयक सेवानिवृत्ति से छह माह पूर्व तैयार कर लिए जाएं और सेवानिवृत्ति तिथि के उपरांत तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी कार्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पंजिका अनिवार्य रूप से रखे जाने तथा पेंशनरों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार के निर्देश दिए गए। स्वयं उपस्थित न होने वाले आहरण वितरण अधिकारियों के नाम जिलाधिकारी के संज्ञान में लाने के भी निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी दी कि पेंशनर दिवस में प्रतिभाग न करने वाले डीडीओ से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा तथा बिना उचित कारण अनुपस्थित रहने वाले डीडीओ का एक दिन का वेतन रोका जाएगा। साथ ही प्रत्येक त्रैमासिक आधार पर पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार ने पेंशनरों को साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कोषागार स्तर से किसी भी पेंशनर को फोन नहीं किया जाता है, अतः कोई भी पेंशनर अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 माह का वेतन सभी डीडीओ का तभी भुगतान किया जाएगा, जब उनके द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों के रजिस्टर की प्रति संलग्न की जाएगी।
राशिकरण के संबंध में बताया गया कि यह प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण शासन स्तर पर लंबित है। पेंशन से संबंधित सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनमें वार्षिक पेंशन विवरण एवं जीवित प्रमाण पत्र शामिल हैं, जिन्हें koshwani.up.nic.in और jeevanpraman.gov.in के माध्यम से अथवा निकटतम डाकघर एवं बैंक से भी ऑनलाइन कराया जा सकता है।
बैठक में कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी स्तर से पेंशन पुनरीक्षण एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के समयबद्ध निस्तारण न होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश सेवा में शहीद सैनिकों एवं हाल ही में दिवंगत पेंशनरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनरों की किसी भी समस्या को लंबित न रखा जाए, क्योंकि सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना है। उन्होंने सभी विभागों को पेंशनरों के साथ विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों एवं उपस्थित पेंशनरों ने कहा कि उन्हें कोषागार सहारनपुर से कोई समस्या नहीं है। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्राप्त ज्ञापनों को निस्तारण हेतु सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया गया है। कार्यक्रम को एस.के. गर्ग, शिवराज सिंह, जनेश्वर प्रसाद एवं सुभाष चंद त्यागी ने भी संबोधित किया।







