माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति ने बालिका आवासीय गृह का किया निरीक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की माननीय कुलपति प्रो. विमला वाई. एवं कुलसचिव ममल कृष्ण ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के साथ पुष्पांजली बाल संप्रेषण बालिका आवासीय गृह, जनता रोड, सहारनपुर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्युनिटी एजुकेशन एंड डिसएबिलिटी स्टडीज से श्रीमती सुनीता सोनकर, स्कूल ऑफ मनोविज्ञान से श्रीमती कोमल त्यागी, स्कूल ऑफ सोशल वर्क से अंकुर कुमार तथा स्कूल ऑफ विधि अध्ययन से भव्य सोम गर्ग उपस्थित रहे। इस दौरान कुलपति ने संस्थान में रह रही बालिकाओं की दैनिक गतिविधियों, शैक्षिक कार्यों, स्वास्थ्य एवं देखभाल व्यवस्थाओं तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी प्रतिभा एवं कार्यों की सराहना की तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और जीवन में प्रगति करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि निरीक्षण के दौरान चिन्हित की गई आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे बालिकाओं के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।







