सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, खराब रैंकिंग वाले विभागों पर सख्ती


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, । जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खराब रैंकिंग वाले विभागों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी गई कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजनाओं में खराब प्रगति पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं लोक निर्माण विभाग की कमजोर प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को भी चेतावनी जारी की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति से जुड़े आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों के निर्माण, एनआरएलएम, सेतु निगम, आईसीडीएस विभाग की खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। नेडा विभाग को आदेश दिया गया कि जिन वेंडरों ने पिछले माह एक भी सोलर रूफ टॉप पैनल स्थापित नहीं किया है, उनकी सूची तत्काल प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन करें और केपीआई (मुख्य प्रदर्शन संकेतक) पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जाए। रैंकिंग में गिरावट के कारणों की पहचान कर उनमें सुधार सुनिश्चित किया जाए।
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों की अलग से समीक्षा बैठक कराने के भी निर्देश दिए गए। सभी खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी से संबंधित लंबित आवेदनों को माह के अंत तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।







