सहारनपुर
मेला गुघाल क्षेत्र में ही लगाए फड या रेहड़ी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। निगम के कर निर्धारण अधिकारी व अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने सभी दुकानदारों से मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का अनुपालन करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि भगत सिंह मार्ग, नेहरु मार्किट, शहीदगंज, रायवाला आदि बाजारों में कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे कोई फड़ या रेहड़ी नहीं लगवायेगा।
अतिक्रमण प्रभारी ने कहा है कि यदि कोई वेंडर फड़ लगाता पाया गया तो उसका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा तथा अपनी दुकान के सामने फड़ लगवाने वाले दुकानदार पर भी जुर्माना किया जायेगा। उन्होंने शहर के सभी वेंडरों से कहा है कि मंगलवार को काई भी वेंडर उक्त बाजारों में फड़ न लगाकर मेला गुंघाल क्षेत्र में ही फड़ लगाये अन्यथा उसका सामान जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।







