द पेस्टल वीड स्कूल देहरादून द्वारा भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
डॉ. अब्दुल कादिर के नेतृत्व में में बच्चों की रचनात्मकता का उत्सव


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून के तत्वावधान में एक शुद्ध पर्यावरण एवं पृथ्वी बचाव विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से जीवंत रूप दिया। आज कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही प्रतिभागी बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइक्रो कम्पनी में इंजीनियरिंग अनिल यादव रहे। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण के रूप में अभिभावकों के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इस आयोजन के सफल संचालन में डॉ. अब्दुल कादिर, सौरभ नैलवाल एवं श्रीमती समता गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी आयोजकों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। यह आयोजन न केवल बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि अभिभावकों और विद्यालय के बीच सहयोग एवं सहभागिता का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।







