सहारनपुर

जेडीएस संगठन की समूह-सखी महिलाओं ने वेतन वृद्धि करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, दिया धरना

मांगों का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

शहरी चौपाल ब्यूरो 

  1. सहारनपुर। जनता देश संगठन से जुड़ी समूह-सखी महिलाओं आज वेतन वृद्धि करने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन कर धरना दिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह को सौंपा। आज हकीकतनगर के रामलीला मैदान पर संगठन से जुडी समूह सखी महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्षन कर धरना दिया। प्रदर्षनकारियेां ने प्रदेष के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह को देते हुए कहा कि समूह-सखी महिलाओं (जो कि पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, (एनआरएलएम) के तहत विभाग में कार्यरत हैं, को उचित वेतन नहीं मिल रहा है। जब कि इन समूह-सखी महिलाओं से हर क्षेत्र में कार्य करवाया जाता है। संगठन पिछल डेढ वर्षों से महिलाओं का वेतन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन प्रदश सरकार महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से नही ले रही है। इन्हें आज भी न्यूनतम वेतन महज 800 रूपए प्रतिमाह दिया जाता है। जबकि शहर में होने वाली कोई भी मीटिंग या प्रोग्रामों में होने वाला खर्च यह समूह-सखी स्वयं से निर्वहन करती है, जिस कारण समूह-सखी महिलाएँ अपना जीवन यापन उचित रूप से नही कर पा रही है। जनता देश संगठन समूह सखी महिलाओं सरकार से यह मांग करती है कि समूह-सखी महिलाओं का बेसिक वेतन 18 हजार रूपए प्रति माह, विभाग में स्थायी नियुक्ति तथा (मातृत्व लाभ अधिनियम 1061) के तहत संपूर्ण सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। यदि सरकार महिलाओं की समस्या का समाधान नहीं करती है। तो संगठन कड़े कदम उठाने क लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर जनता देश संगठन (जेडीएस) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार (फौजी), राष्ट्रीय महासचिव एवं अध्यक्षा महिला विंग एडवोकेट पिंकी पवन शिंदे, मुख्य सलाहकार राजेश्वर दास सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बर्मन, प्रदेश अध्यक्षा महिला विंग एवं अध्यक्षा समूह-सखी संघर्ष समिति श्रीमति बबीता कश्यप, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, मिडिया प्रभारी बाँची कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, आदि सदस्यगण मौजूद रहे। रामनिवास, ओदेश, अजय सिंह, अमर नाव्य इत्यादि मौजूद रहे।
WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!