पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी बने बीजेपी राष्ट्रीय परिषद सदस्य, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद केराना प्रदीप चैधरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रभर में खुशी और उत्साह का माहौल है। इस घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं तथा मिठाइयाँ बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदीप चैधरी का राष्ट्रीय परिषद में चयन संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव, जनसंपर्क और संगठनात्मक क्षमता का लाभ पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा। समर्थकों ने इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीतिक आवाज को और सशक्त करने वाला निर्णय बताया है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए प्रदीप चैधरी को शुभकामनाएँ देते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।







