बेटी जागरूकता व परिवार बचाओ विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
वर्तमान बदलते सामाजिक परिवेश में बेटियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: महेन्द्र तनेजा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था द्वारा बेटी विकास दिवस के उपलक्ष्य में बेटी जागरूकता व परिवार बचाओ विषय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्राओं को मोबाइल के सीमित व सकारात्मक उपयोग, माता-पिता एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन में परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने तथा प्रतिभावान बनने के लिए प्रेरित किया। गिल कालोनी स्थित कर्मचंद चण्डीप्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेन्द्र तनेजा, कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पोसवाल, दिशा भारती स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. काशीराम शर्मा एवं समाजसेवी सुरेन्द्र मोहन कालड़ा द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान बदलते सामाजिक परिवेश में बेटियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेटियों के अच्छे संस्कार, शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य से ही परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त बन सकता है। कार्यक्रम में संस्थापक महासचिव वेदप्रकाश पोपली द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गई, वहीं विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से सभी का अभिनंदन किया। हास्य व्यंगकार धुरेन्द्र शर्मा ने अपनी हास्य-व्यंग्य प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया। समारोह में समाजसेवी महेन्द्र तनेजा, विद्यालय शिक्षिका श्रीमती सुमन शर्मा, शिक्षाविद वीणा बजाज, हास्य व्यंगकार धुरेन्द्र शर्मा एवं समाजसेवी विश्वास त्यागी को संस्था द्वारा ज्ञानदीप समाज कल्याण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। संगठन सचिव नीना शर्मा एवं संयुक्त सचिव श्रीमती निशा शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों से संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक मोहित वर्मा, ममता अरोड़ा सहित शिक्षिकाएँ दीपा गुप्ता, शिखा शर्मा, अर्चना शर्मा, रेखा द्विवेदी, शालिनी चन्द्रिल, मीरा शर्मा, शालिनी शर्मा, स्वाति शर्मा, कनिका कश्यप, मोनिका आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।







