विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, पार्षद मंसूर बदर ने बूथ लेवल अधिकारियों का किया सम्मान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का लगभग नब्बे प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर की अगुवाई में बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद मंसूर बदर ने सभी अधिकारियों को माला एवं पटका पहनाकर उनके कार्य की सराहना की।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि पिछले एक माह से बूथ लेवल अधिकारी दिन-रात मेहनत कर मतदाता सूची के कार्य को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। आमतौर पर कमियां गिनाई जाती हैं, लेकिन जब अच्छा कार्य होता है तो उसका सम्मान भी होना चाहिए। इसी भावना के साथ सभी बूथ लेवल अधिकारियों का सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया कि जो नागरिक अठारह वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे नया मतदाता पंजीकरण प्रपत्र भरकर अपने वैध दस्तावेज संलग्न करें। नगर विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं के पंजीकरण में हर संभव सहायता की जाएगी। यदि किसी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह अपने संबंधित पार्षद से मिल सकता है या सीधे संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर ऋषि यादव, राजीव कुमार, आदेश कुमार, विवेक जैन, शबाना, शबनम, संदीपा, शबीना, सरिता शर्मा, अमृतपाल कौर, शाहिद अनवर, शगूफी, कौसर जमीर, शाइस्ता अंसारी, बीना सहित अनेक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मसूद बदर, हाजी यूसुफ, मुखिया रशीद, कमाल मलिक, अलमास, जाकिर, डॉक्टर पप्पू, शाह हारून जुबैरी, सुहेल फ्रिज, बाबा नवाब, बिलाल अंसारी, इमरान मंत्री, फरीद सलमानी, तंजीम बख्शी, सोनू जैदी, मारूफ बदर, रिहान बदर और शायन बदर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का संकल्प लिया गया और मतदाता जागरूकता को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया।







