महाराजा अग्रसेन चौक पर आरती एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित, समाज की एकता का लिया संकल्प


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर के महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्र समाज की बहनों और बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन जी के चरणों में प्रण लिया कि समाज के गरीब भाई-बहनों की मदद करेंगे और समाज को एकजुट व मजबूत बनाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल मित्तल (एक्साइज कमिश्नर) एवं शरद गुप्ता (ज्योतिषाचार्य व पूर्व वन रेंजर) ने कहा कि हमें अपने सभी मतभेद भुलाकर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज सहित सभी के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने समाज की एकता को प्राथमिकता बताते हुए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
महाराजा अग्रसेन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विपुल गुप्ता ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि हर सप्ताह वैश्य बंधुओं के घर-घर बैठकें कर समाज को संगठित और सशक्त बनाया जाए।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग, दिनेश गुप्ता, मंडल प्रभारी संजय गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं प्रवीण गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में विवाह जैसी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने ‘रिश्ते’ नाम से बने व्हाट्सएप समूह का उदाहरण देते हुए बताया कि इसके माध्यम से समाज के कई युवक-युवतियों के विवाह संपन्न हो चुके हैं और आगे भी ऐसे प्रयास बढ़ाने होंगे।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महानगर अध्यक्षा काजल अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अग्र माताओं और बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को इसी प्रकार महाराजा अग्रसेन जी के चरणों में आरती एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और नई पीढ़ी अपने महापुरुषों के आदर्शों से परिचित होगी।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य श्रीमती रेखा अग्रवाल, सेठ आदेश जिंदल, दीपक अग्रवाल, बृजमोहन सिंघल, अमित गुप्ता एडवोकेट, विजय गर्ग, मुकेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, हर्षित गर्ग, लक्ष्य गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







