रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन ने अपना घर आश्रम शुक्रताल को किया सहयोग


शहरी चौपाल ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रविवार को अपना घर आश्रम, शुक्रताल के आग्रह पर मानव सेवा की एक सराहनीय पहल की गई। क्लब की ओर से आश्रम को 500 भोजन थाल, 40 बड़ी दरी एवं 30 कुर्सियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही आश्रम में रह रहे सभी प्रभुजनों के लिए भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी क्लब द्वारा कराई गई।
कार्यक्रम के संयोजक सीए अंकित मित्तल, मयंक मित्तल एवं मुकुल जैन रहे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशोभ बिंदल, सचिव गौरव गोयल एवं कोषाध्यक्ष दीपक सिंघल ने अपना घर आश्रम की सेवा गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन पूर्व से ही आश्रम के सहयोग में निरंतर सक्रिय रहा है और भविष्य में भी सेवा कार्य जारी रखेगा।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सुनील अग्रवाल, कौशल कृष्ण, राजन सिंघल, मोहन लाल मित्तल, सचिन अग्रवाल, मुनीश अग्रवाल, उमेश गोयल, शशांक जैन, अरविंद गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल, नरेश शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, मुनीश गोयल एवं मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में सुमन बिंदल, नेहा गोयल, नीतू सिंघल, आरती मित्तल, मुक्ता अग्रवाल, रमनबाला अग्रवाल एवं नेहा मित्तल की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम प्रबंधन ने रोटरी क्लब मिडटाउन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों की सेवा को नई ऊर्जा मिलती है।







