स्कूलों व औद्योगिक इकाइयों में अग्निशमन मॉकड्रिल, आपात स्थिति से निपटने का दिया प्रशिक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ के आदेशानुसार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों और औद्योगिक इकाइयों में मॉकड्रिल एवं संयुक्त अभ्यास आयोजित किया गया। यह अभ्यास अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम, फायर हैजार्ड की रिस्क मैपिंग और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से कराया गया।
शैक्षणिक संस्थानों में सेठ जयपुरिया स्कूल पुवारंका, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल सरसावा और आर के पब्लिक स्कूल देवबन्द में मॉकड्रिल आयोजित की गई। वहीं औद्योगिक इकाइयों में मैसर्स स्टार पेपर मिल लिमिटेड सहारनपुर, दया शुगर मिल गागलहेडी, त्रिवेणी शुगर मिल देवबन्द तथा किसान सहकारी शुगर मिल सरसावा में अग्निशमन अभ्यास कराया गया।
मॉकड्रिल के दौरान स्कूलों और औद्योगिक इकाइयों में मौजूद स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों के संचालन, उनके रख-रखाव तथा आपात स्थिति में सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया कि आपातकालीन निकास द्वार सदैव खुले रखें और उनका नियमित अभ्यास कराया जाए, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति से बचा जा सके।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहारनपुर ने बताया कि इस प्रकार की मॉकड्रिल से कर्मचारियों और विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ती है तथा आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता मजबूत होती है।







