आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी विभाग से की मुलाकात, लंबित मामलों पर समाधान का आश्वासन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रशासन जीएसटी विभाग सहारनपुर जोन धीरेन्द्र प्रताप सिंह से दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर भेंट कर जीएसटी से जुड़े विभिन्न लंबित मामलों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की बैठक में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 विघानन्द पाण्डेय ज्वॉइंट कमिश्नर अमित पाठक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे शुरुआत में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा चैप्टर सचिव कुशल शर्मा मंडलीय अध्यक्ष सतीश अरोड़ा संदीप कपूर और हर्षित राणा ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर अधिकारियों का स्वागत किया
बैठक में चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने संस्था और विभाग के बीच सतत संवाद बनाए रखने की आवश्यकता बताते हुए कई प्रमुख मुद्दे उठाए जिनमें आईजीएसटी आईटीसी और अन्य श्रेणियों के लंबित जीएसटी रिफंड कोरिगेटेड पैकेजिंग उद्योगों के आईटीसी रिफंड में देरी से उद्योगों की वर्किंग कैपिटल और सप्लाई चेन प्रभावित होने की समस्या मार्ग में मालवाहक वाहनों की जांच के दौरान कुछ अधिकारियों द्वारा ड्राइवरों के मोबाइल फोन लेने और व्यापारियों से संपर्क न करने देने की शिकायतें धारा 73 की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद भी दोबारा नोटिस भेजे जाने की स्थिति और नोटिस समय पर न मिलने पर दोबारा सुनवाई का अवसर देने से संबंधित अनुरोध शामिल रहे प्रतिनिधिमंडल ने आईआईए कार्यालय में विभागीय कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा ताकि सदस्यों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान हो सके
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग और आईआईए के बीच समन्वय हमेशा मजबूत रहेगा सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे और संस्था के साथ जल्द ही एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि विभाग किसी भी व्यापारी या सदस्य का उत्पीड़न नहीं करेगा
बैठक के अंत में आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से एडिशनल कमिश्नर को आईआईए सहारनपुर चैप्टर की मासिक पत्रिका भेंट की







