पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मौल्हू की विशेष बैठक से बढ़ी नीरज उर्फ कपिल की दावेदारी, पंचायत चुनाव में मिली नई गति


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट। कस्बा बेहट में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता रविंद्र कुमार मौल्हू के मोहल्ला खालसा निवासी नीरज उर्फ कपिल के आवास पर पहुंचकर विशेष बैठक करने से उनके मुख्य पद की दावेदारी को नए पंख मिल गए हैं।
पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मौल्हू ने बैठक के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार में दलित समाज सहित सभी वर्गों और धर्मों के लोगों को विकास योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने SIR के संबंध में कहा कि यह किसी के नुकसान के लिए नहीं, बल्कि मतदाताओं के हित में है, जिससे भविष्य में कई लाभ मिलेंगे।
गौरतलब है कि नीरज उर्फ कपिल कस्बा बेहट में आगामी पंचायत चुनाव में मुख्य पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व विधायक की उनके घर आमद से स्थानीय राजनीतिक चर्चाओं को और अधिक बल मिला है।
इस मौके पर भाजपा नेता बबलू कुमार एडवोकेट, डॉ. हरिचंद्र कुमार, कृष्णा सिंह, मांगेराम, टिंकू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व विधायक ने बबलू कुमार एडवोकेट के पिता के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की।







