लखनऊ से आई खनन विभाग की विशेष टीम की कार्रवाई से स्टोन क्रेशर संचालकों में हड़कंप
बिहारीगढ़ क्षेत्र में खनिज स्टॉक और लाइसेंस की गहन जांच, कई अनियमितताएं उजागर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, । बेहट विधायक शाहनवाज खान की शिकायत के बाद खनन विभाग लखनऊ मुख्यालय से आई विशेष जांच टीम द्वारा सहारनपुर में चल रही कार्रवाई ने स्टोन क्रेशर संचालकों में हड़कंप मचा दिया। कई दिनों से लगातार निरीक्षण कर रही यह टीम आज जैसे ही थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में पहुंची, तो क्रेशर यूनिटों में अफरा-तफरी फैल गई और कई संचालक सकते में आ गए।
टीम ने घाड़ क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरों पर भंडारित खनिज की पैमाइश की तथा स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस, परमिट और परिवहन से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर नियमों के अनुपालन की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया। दूसरे प्रदेशों से आने वाले कच्चे माल के परिवहन व बिक्री के आंकड़ों की भी गहरी पड़ताल की गई।
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान कई अनियमितताएं और नियमों के उल्लंघन सामने आए हैं। जब जांच टीम ने संचालकों से पूछा कि दूसरे राज्यों से आने वाले खनिज के परिवहन का खर्च अधिक और बिक्री कम होने की स्थिति में यह व्यवस्थाएं कैसे चल रही हैं, तो कई संचालक जवाब देने में असमर्थ रहे और बगले झांकने लगे।
अचानक हुई इस जांच कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। कई क्रेशर संचालक अब अपने दस्तावेज और रिकॉर्ड दुरुस्त करने में जुट गए हैं। खनन विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन पर रोक लगाने और खनिज कारोबार में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।







