सहारनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 244 जोड़ों का विवाह संपन्न


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, — मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में आज 244 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में आयोजित यह भव्य समारोह महाराज सिंह डिग्री कॉलेज फील्ड, जनता रोड पर आयोजित किया गया जिसमें 180 हिंदू और 64 मुस्लिम जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मंत्री जसवंत सैनी, विधायक रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, महानगर अध्यक्ष भाजपा शीतल विश्नोई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, महानगर मंत्री भाजपा नीलू राणा तथा लघु उद्योग भारती के प्रांत महासचिव अनुपम गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
योजना के तहत प्रति जोड़ा 1,00,000 रुपये की अनुमन्य धनराशि निर्धारित की गई है जिसमें से 60,000 रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे। विवाह सामग्री जैसे वस्त्र, पगड़ी, बिछिया, चांदी के पायल व बर्तन आदि के लिए 25,000 रुपये तथा आयोजन व्यय के लिए 15,000 रुपये का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित पंचायत, स्वास्थ्य, पुलिस, दमकल, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







