कफ सिरप तस्करी रैकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में विभोर–विशाल के ठिकानों पर छापा, दस्तावेज जब्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । फेंसेडिल और कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले की जांच अब सहारनपुर तक पहुंच गई है शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में विभोर राणा और उसके भाई विशाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की ईडी अधिकारी फर्जी फर्मों से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं और घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
इससे पहले गुरुवार को एसटीएफ ने सहारनपुर के अभिषेक शर्मा और उसके भाई शुभम शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था दोनों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जांच में सामने आया कि दोनों भाई नई दिल्ली में एबॉट कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर हैं और लंबे समय से सहारनपुर के विशाल तथा विभोर राणा के तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे

ईडी टीम सुबह से ही विभोर राणा और विशाल सिंह के ठिकानों पर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है अधिकारियों के अनुसार फर्म खोलने से लेकर कफ सिरप की आपूर्ति तक कई स्तरों पर गड़बड़ियों के सबूत जुटाए जा रहे हैं
इधर दोपहर में सहारनपुर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम भी शास्त्री नगर स्थित विभोर राणा के आवास पहुंची और उसके ड्रग लाइसेंस को निरस्त करने का नोटिस मकान के बाहर चस्पा किया अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित पहलुओं की जांच तेज कर दी गई है
पूरी कार्रवाई दिनभर जारी रही और एजेंसियां फर्जी फर्मों के नेटवर्क तथा कफ सिरप की अवैध सप्लाई चेन से जुड़े सबूतों को खंगालने में जुटी हुई हैं







