

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सहारनपुर के दिशा-निर्देश पर आज ब्लॉक नकुड़ में स्वावलंबन कैंप आयोजित किया गया कैंप में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी कराए गए
कैंप में कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप योजना सहित विभागीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं हेल्पलाइन नंबरों और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया
कैंप के दौरान उपस्थित पात्र महिलाओं और जरूरतमंदों के आवेदन ऑन-द-स्पॉट स्वीकार किए गए ताकि योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से मिल सके मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे कैंपों का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक स्वावलंबी और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है







